Sponsored_1
story friendship jokes riddles doctor jokes trending jokes sharabi jokes husband wife father son girls boys teacher student funny memes master छात्र पति पत्नी desi jokes bollywood jokes cricket jokes quotes corona jokes
Sponsored_3
यह कथा हर रक्षाबंधन पर आपसे साझा करता हूँ लेकिन यह इतना अद्भुत है कि इसके बिना इस पर्व का उत्सव अधूरा लगता है। कहते हैं कि अशोक वाटिका में रावण के अवांछित निकट आने पर माँ सीता ने रावण के और अपने बीच एक तिनका रख दिया था और उसे चेतावनी दी थी कि तू यदि इतना ही सामर्थ्यशाली है तो इस तिनके को पार कर के दिखा. एक ज़रा से तिनके पर किस अखण्ड विश्वास का क्या कारण हो सकता था? तिनके को \"भूमिज\" कहा जाता है (अर्थात जो भूमि की कोख से पैदा हुआ हो) और माँ सीता का अवतरण भी भूमि से ही हुआ था, जिसके कारण उन्हें \"भूमिजा\" भी कहा जाता है. माता सीता ने उस तिनके में अपना सहोदर, भूमि से ही उपजा अपना भाई देखा था और वो जानती थीं कि किसी भाई की उपस्तिथि में किसी भी दुराचारी रावण की इतनी सामर्थ्य नहीं कि उसकी बहन को छू भी सके. ईश्वर सभी बहनों को भाई के रूप में ऐसा भरोसा दे। रक्षाबंधन की अनेक शुभकामनाएं। 🙏🙏
Sponsored_4

Category

Sponsored_4